January 29, 2026 11:10 pm

दायित्वों का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ईमानदारी से पूर्ण करें- जिला मजिस्ट्रेट


पंचायत निर्वाचन निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न करायें- अविनाश कुमार


हरदोई-आगामी 15 अप्रैल 2021 को जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन के लिए 03 अप्रैल से नामाकंन प्रक्रिया से लेकर मतदान एवं मतगणना तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में देर सांय विकास भवन सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल, निर्वाचन अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकरियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 03 अप्रैल को नामाकंन से लेकर मतगणना तक आरओ के साथ समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ जायेगी, इस लिए अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ईमानदारी से पूर्ण करें।बैठक में नोडल खान-पान,  लेखन सामग्री तथा प्रपत्र, मेडिकल किट, मीडिया प्रबन्ध, वेब कास्टिंग, मतपत्र व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम/कम्यूनीकेशन प्लान, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, रूट चार्ट, बूथ निर्माण, विद्युत, नेट, फोटोग्राफी तथा बैरीकेटिंग आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करने हुए जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये उक्त व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करा लें। उन्होने वाहन व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट तथा एआरटीओ को निर्देश दिये निर्वाचन प्रक्रिया में लगाये जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहनों का समय अधिग्रहण करायें और पंचायत निर्वाचन की निर्धारित तिथि से पहले जिला पूर्ति अधिकारी से डीजल आदि उपलब्ध कराते हुए खण्ड विकास कार्यालयों को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा सभी अधिकारी आपस में समन्य बनाकर अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को देख लें और जहां कमी हो उसे तत्काल ठीक करायें कराते हुए इस त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न करायें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पीडी राजेन्द्र श्रीवास, अर्थ एवं सख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, जेई डीआरडीए राजेश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डीसी मनरेगा, एनआरएलएम सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें