डीएम और एसपी ने सांडी बिलग्राम माधौगंज निर्वाचन क्षेत्रों का लिया जायजा

पंचायत चुनाव के मद्देनजर संसाधनों को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

हरदोई।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पंचायत चुनाव के नामांकन स्थल, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सांडी,क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलग्राम, तथा क्षेत्र पंचायत कार्यालय माधोगंज का निरीक्षण कर पंचायत चुनाव प्रत्याशियों के नामांकन एवं मतगणना की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सभी प्रकार की व्यवस्था को समय से चुस्त दुरुस्त करने के लिए बताया गया।एसपी अनुराग द्वारा थाना सांडी के अति संवेदनशील बूथों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय सखेड़ा थाना सांडी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर जरौली थाना बिलग्राम तथा माधौगंज में मतगणना स्थल नरपति सिंह इंटरकालेज में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। मतदान स्थलो पर बूथों की संख्या, वोटरों की संख्या तथा किस जाति के कितने प्रतिशत मतदाता हैं तथा किस स्तर का संवेदनशील है, आदि बिंदुओ पर संबंधित से जानकारी प्राप्त कर चुनाव व मतगणना को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।साथ ही चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिलग्राम विशाल यादव, प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम सुनील सिंह, प्रभारी निरीक्षक माधौगंज अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष सांडी अनिल सक्सेना तथा उपजिलाधिकारी बिलग्राम तथा राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

जन राजनीति को खड़ा करना कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि

भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया बिलग्राम हरदोई ।। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *