गौशाला की अव्यवस्था पर बीजेपी नेता ने की सेक्रेटरी के निलंबन की मांग
मल्लावां, हरदोई।ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा तेजीपुर में बनी अस्थाई गौशाला में पत्रकारों की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो वहां की दुर्दशा देखकर आंखों में आंसू आ गए। गौशाला के अंदर लेबर मिस्त्री का कार्य कर रहे लोगों से जब पूछा गया ,यहां के चौकीदार कौन हैं तो बताया गया,पांच दिन से कोई भी चौकीदार यहां नहीं आया है जबकि तीन चौकीदार है।मौजूद लोगों ने बताया, एक दिन पहले मरे हुए दो जानवरों को गौशाला की खंती में डाला गया है जबकि मौके पर दो जानवर मृत पड़े हुए थे,जिसमें एक जानवर लगभग दस दिन से मरा हुआ पड़ा था। उनके खाने की व्यवस्था चौरही में सूखा चारा पड़ा हुआ था। ना ही हरा चारा था और ना ही पशुआहार की व्यवस्था । मौजूद लोगों ने मर रही गायों की हत्या का ठीकरा सरकार के आला अफसरों और उनके नुमाइंदों को जिम्मेदार ठहराया । जब पूछा गया कि क्या कोई डॉक्टर यहां पर आते हैं तो बताया गया डॉक्टर आए थे । उनका भी कहना है कि अकेले मैं क्या कर सकता हूं यह पूरे सिस्टम की कमी है। गौशाला के अंदर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। भूखी प्यासी गायों की दुर्दशा को देखकर एक बार तो ऐसा ही लगता है कि इनको इस कैदखाने से मुक्ति मिलनी चाहिए जहां घिसट घिसटकर कर मरना पड़ रहा हो और कोई जिम्मेदार सुध लेने वाला भी नहीं है । इसी संबंध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला ने कहा कि सरकार की तरफ से गौशालाओं के लिए काफी बजट आ रहा है लेकिन अधिकारी ही इस अव्यवस्था के जिम्मेदार हैं । संबंधित सेक्रेटरी को तत्काल निलंबित किया जाए।