हरदोई।सहायक मतपेटी प्रभारी/सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश सिंह ने अवगत कराया है कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में डीआरडीए कार्यालय के हनुमान दीक्षित कनिष्ठ सहायक को जनपद सीतापुर से 800 मत पेटी प्राप्त करने हेतु अधिकृत किया गया है और इनके सहयोग के लिए कार्यालय के चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी राजपाल को नियुक्त किया गया है साथ ही मतपेटी की सुरक्षा व्यवस्वथा में तैनात किये गये आरक्षी श्याम सुन्दर कांस्टेबल, सद्दाम हुसैन को निर्देशित किया गया है कि श्री हनुमान दीक्षित कनिष्ठ सहायक के साथ जनपद सीतापुर से अपनी सुरक्षा में मतपेटी जनपद-हरदोई से निर्धारित स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करें।उन्होने बताया कि इसी तरह जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद अयोध्या से 550 मतपेटी प्राप्त करने हेतु इस कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सन्तोष कुमार राजवंशी को अधिकृत करते हुए सहायक के रूप में कार्यालय के चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी हरिराम को सहयोग के लिए नियुक्त किया है साथ ही मतपेटी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरक्षी श्रवण कुमार पाण्डेयव राजकपूर यादव को निर्देशित किया है कि वरिष्ठ सहायक के साथ जनपद अयोध्या से अपनी सुरक्षा में मतपेटी जनपद-हरदोई से निर्धारित स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करें।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …