पाली,हरदोई।डीएम अविनाश कुमार के सख्त निर्देश के बाद फौजी को आखिरकार न्याय मिल ही गया। डीएम ने शाहाबाद एसडीएम को भूमाफियाओं से खेत को कब्जामुक्त कराकर फ़ौजी को खेत का कब्जा दिलाने का आदेश किया। जिसके बाद शाहाबाद तहसीलदार ने पाली थानाध्यक्ष और भारी पुलिसबल के साथ अतरजी गांव पहुंचकर सुस्पष्ट सीमांकन कर खेत का कब्जा फौजी को दिला दिया।आपको बताते चले कि शाहाबाद तहसील की आराजी अतरजी में गाटा संख्या 340 रकबा 0.9384 हेक्टयर करीब 12 बीघा संक्रमणीय भूमिधरी पाली के मोहल्ला पटियानीव निवासी मुकेश कुमार व अन्य के नाम दर्ज हैं। लेकिन इस कृषि भूमि पर पाली नगर के कुछ दबंग हरीनिवास उर्फ बांके शुक्ला व अन्य भूमाफिया लोग काफी सालों से काबिज थे। मुकेश कुमार का एक बेटा वर्तमान में भारतीय सेना में पैरा कमांडो हैं। मुकेश कुमार ने अपने खेत की थाकबन्दी व मेड़बन्दी भी कराई लेकिन काबिज भूमाफिया की पुलिस व हल्का लेखपाल से करीबी के चलते हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी फौजी के पिता को खेत पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था। होली पर घर आये पैरा कमांडो ने पाली थानाध्यक्ष राजेश राय के पास जाकर खेत से भूमाफिया को खदेड़ने के लिए पुलिस की मदद मांगी जिसके बाद कमांडो और एक अन्य फौजी के साथ जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स से मिला और अपनी पीड़ा बताई। जिसके बाद डीएम से फौरन शाहाबाद एसडीएम को फौजी के परिजनों को खेत पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया।मंगलवार को शाहाबाद तहसीलदार कानूनगो रोहित कुमार व ऋषि दीक्षित और हल्का लेखपाल सतीश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश राय को भी मौके पर पुलिस बल के साथ बुला लिया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में राजस्वकर्मियों ने खेत का सीमांकन कर पिलर लगवाकर फौजी के पिता मुकेश कुमार को खेत पर कब्जा दिला दिया। फौजी के पिता को खेत पर कब्जा मिलने के बाद भाजपा नेता प्रीतेश दीक्षित प्राची भी मौके पर पहुंचे और फौजी को न्याय मिलने पर संतुष्टि व्यक्त की ।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …