72 साल की लज्जावती दिखेंगी मुख्य कैरेक्टर में
अमिताभ, इमरान व आयुष्मान जैसे कलाकारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं लज्जावती
हरदोई।30 एमएल फ़िल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बीते दिनों मतदाता जागरूकता कैम्पेन पर बनी शॉर्ट फ़िल्म आज रिलीज़ हो गई है।इस मौके पर फ़िल्म के लेखक व निर्देशक आवेग त्यागी ने बताया कि शॉर्ट फ़िल्म का उद्देश्य मतादाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में मुख्य रोल बॉलीवुड कलाकार लज्जावती मिश्रा का है। कहा, 72 साल की लज्जावती जनपद के हूंसेपुर गांव में पैदा हुईं व वर्तमान में आवास विकास कॉलोनी में रह रही हैं। उन्होंने सदी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो सिताबो, इमरान हाशमी के साथ व्हाई चीट इंडिया व आयुष्मान खुराना के साथ आर्टिकल 15 फ़िल्म की है। उनकी कई फिल्में अभी फ्लोर पर हैं। फ़िल्म में सह कलाकारों के तौर पर थिएटर आर्टिस्ट रितेश मिश्रा व स्वप्निल तिवारी हैं। सहायक निर्देशन रितेश का है। शॉर्ट फ़िल्म 30 एमएल के यूट्यूब चैनल पर लांच की गई है।