हरदोई।जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा है कि जनपद लोक शान्ति बनाये रखने के लिए जनपद की सीमा से सटे जनपद लखनऊ, कन्नौज व लखीमपुर खीरी में 19 अप्रैल 2021 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान होने के कारण उपरोक्त जनपदों के निर्वाचन क्षेत्र तथा उसके चारों ओर 08 किमी क्षेत्र में आने वाली समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर,भांग की दुकानो सहित समस्त फुटकर बिक्री की दुकानें 17 अप्रैल की सायंकाल 05 बजे से 19 अप्रैल 2021 को मतदान की समाप्ति तक बन्द रहेगी।
उन्होने कहा है कि इसी तरह 26 अप्रैल को जनपद उन्नाव में मतदान होने के कारण जनपद उन्नाव की सीमा से 08 किमी क्षेत्र में जनपद की आने वाली समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग सहित समस्त फुटकर बिक्री की दुकानें 24 अप्रैल की सायं 05 बजे से 26 अप्रैल को मतदान की समाप्ति तक तथा 29 अप्रैल 2021 को जनपद सीतापुर, फरूखाबाद एवं शाहजंहापुर में मतदान होने के कारण उपरोक्त जनपदों के निर्वाचन क्षेत्र की 08 किमी की सीमा में आने वाली जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग सहित समस्त फुटकर बिक्री की दुकानें 27 अप्रैल की सायं 05 बजे से 29 अप्रैल 2021 को मतदान की समाप्ति तक बन्द रहेगी और बन्दी के फलस्वरूप संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।