टीएमसी नेता सुजाता मंडल ने अनुसूचित जातियों को बताया भिखारी
हरदोई।भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल खान द्वारा पश्चिम बंगाल केअनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ शिकायत संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है।
महामहिम को भेजे गए ज्ञापन में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को लेकर अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि मिखारी स्वभाव से होते हैं। या आभाव से, पश्चिम बंगाल में अनुसूचित समाज स्वभाव से मिस्वारी है।ममता दीदी के इतना करने के बाद भी भाजपा के पास पहुंच गए” पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को ‘भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का यह बयान घोर आपत्तिजनक है।यह निन्दनीय बयान पश्चिम बंगाल के सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला है। हमारे देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, अवसरों में समानता और व्यक्ति की गरिमा व सम्मान की रक्षा की भावना अंतर्निहित है.संविधान के अनुछेद-46 के अनुसार “राज्य समाज के कमजोर वर्गों में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषता अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उन्हें सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण सेसंरक्षित रखेगा।”हमारा संविधान यह संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नहीं किया जा सके। तृणमूल कांग्रेस की नेता द्वारा अनुसूचित समुदाय के लोगों को भिखारी कहा जाना आईपीसी के कई प्रावधनों का उल्लंघन है इसे दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है।