हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में मां बेटे को बंधक बनाकर 3 बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और फ़रार हो गए।घटना की जानकारी पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई।एएसपी अनिल कुमार ने देर रात मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी शिखा शुक्ला का कहना है कि उनके घर वह और उनका छोटा बेटा था।रात को 3 बदमाश घुस आए, उनके पास बड़े बड़े हथियार थे और बेटे व उनको अलग अलग कमरे में बन्द कर दिया और धमकी दी।बदमाशों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और करीब साढ़े तीन लाख के जेवर व नगदी ले गए।इसी बीच उनका बड़ा बेटा बाहर से आया तो उसको भी पीटा और मोबाइल ले लिया।इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे।एएसपी अनिल कुमार ने देर रात मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और शीघ्र खुलासे की बात कही है।