उचित दूरी बना कर रखें तथा मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करें:- सचिव
हरदोई।जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सचिव अलका पाण्डेय ने अवगत कराया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के संरक्षण में जिला विधिक प्राधिकारण के तत्वाधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह का वर्चुअल निरीक्षण किया गया और बंदी किशोरों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी और उन्हें किशोर अधिकार के विषय मे वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से बताया गया।
वर्चुअल निरीक्षण में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक रमाकान्त ने बताया कि वर्तमान में संप्रेक्षण गृह में 115 किशोर निरूद्व हैं, जिनमें से हरदोई के 43, सीतापुर के 33, लखीमपुर के 38 तथा गोरखपुर का एक किशोर निरूद्व है। सचिव ने किशोरों को बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी बना कर रखें तथा मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करें और सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ साफ करें। उन्होने संप्रेक्षण गृह अधीक्षक को निर्देश दिये कि किशोरों को बुखार आदि होने पर तत्काल चिकित्सक से ईलाज की व्यवस्था करायें।