मतगणना केन्द्रों के सैनीटाईजेशन हेतु नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी नामितः-अविनाश कुमार
हरदोई।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की 02 मई 2021 को होने वाली मतगणना के पूर्व प्रत्येक मतगणना केन्द्र को सैनीटाईजेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया है कि जनपद में 19 मतगणना केन्द्र बनाये गये है। मतगणना केन्द्रों के सैनीटाईजेशन हेतु नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा मतगणना केन्द्र पर 02 मई 2021 को प्रातः 07ः00 बजे एवं रात्रि 8ः00 बजे सैनीटाईजेशन के साथ साथ फॉगिंग एवं सचल शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें विकास खण्ड सण्डीला के मतगणना स्थल दिव्यानन्द पीजी कालेज, संतकृपाल नगर सण्डीला में सैनीटाईजेशन तथा फॉगिंग का कार्य नगर पालिका परिषद सण्डीला द्वारा कराया जायेगा। इसी प्रकार विखं बेहन्दर के मतगणना स्थल संतोष महाविद्यालय बेहन्दर को नगर पालिका परिषद सण्डीला, विखं साण्डी के मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति साण्डी को नगर पालिका परिषद साण्डी, विखं हरपालपुर के मतगणना स्थल राजवती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इकनौरा को नगर पालिका परिषद साण्डी, विखं हरियावां के मतगणना स्थल एसएस डिग्री कालेज जतुली को नगर पंचायत गोपामऊ, विखं टड़ियावां के मतगणना स्थल ज्ञानदीप डिग्री कालेज टड़ियावां को नगर पंचायत गोपामऊ, विखं कछौना के मतगणना स्थल एसएमडी पटेल महाविद्यालय कछौना को नगर पंचायत कछौना पतसेनी, विखं अहिरोरी के मतगणना स्थल स्व राम दयाल स्मारक डिग्री कालेज बघौली को नगर पंचायत कछौना पतसेनी, विखं बिलग्राम के मतगणना स्थल बीजीआर इन्टर कालेज बिलग्राम को नगर पालिका परिषद बिलग्राम, विखं शाहाबाद के मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी शाहाबाद को नगर पालिका परिषद शाहाबाद, विखं टोडरपुर के मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय टोडरपुर को नगर पालिका परिषद शाहाबाद, विखं माधौगंज के मतगणना स्थल श्री नरपति सिंह इन्टर कालेज माधौगंज को नगर पंचायत माधौगंज, विखं बावन के मतगणना स्थल राजकीय पालीटेक्निक बावन को नगर पालिका परिषद हरदोई, विखं सुरसा के मतगणना स्थल डा हरिशंकर मिश्र महाविद्यालय मलिहामऊ को नगर पालिका परिषद हरदोई, विखं भरावन के मतगणना स्थल शहजादे सिंह पीजी कालेज अतरौली को नगर पंचायत बेनीगंज, विखं कोथावां के मतगणना स्थल श्री स्व कोटपाल सिंह महाविद्यालय अटिया मझिगवां को नगर पंचायत बेनीगंज, विखं भरखनी के मतगणना स्थल महाराजा हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज गौरखेड़ा को नगर पंचायत पाली, विखं पिहानी के मतगणना स्थल आईटीआई पिहानी को नगर पालिका परिषद पिहानी तथा विखं मल्लावां के मतगणना स्थल बीएन इन्टर कालेज मल्लावां को नगर पालिका परिषद मल्लावां द्वारा सैनीटाईजेशन एवं फॉगिंग का कार्य कराया जायेगा।