January 29, 2026 11:24 pm

कटियामऊ निवासी रजनी ने प्रथम बार में ही जिला पंचायत सदस्य के रूप मे चयनित होकर पाई सफलता

किया छात्र जीवन से राजनीतिक जीवन मे प्रवेश
कछौना,हरदोई।कछौना ब्लाक की कटियामऊ निवासी रजनी ने पंचायत चुनाव के अन्तर्गत जीत का परचम लहराया है। उन्होँने यह सफलता अपने प्रथम प्रयास मे ही हासिल की हैं।  ग्राम सभा कटियामऊ में जन्मी रजनी की प्रारंभिक से उच्च शिक्षा लखनऊ में ही प्राप्त की हैं।  वर्तमान मे वह अभी लखनऊ विश्वविश्वविद्यालय से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं।उन्हे समाज सेवा की प्रेरणा अपनी चाची सुशीला देवी के सामाजिक संगठन के द्वारा मिली हैं। जिसके फलस्वरूप वह सामाजिक सेवा हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। इस बार कदम आगे बढ़ाते हुये आम आदमी पार्टी के समर्थन से कछौना तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल किया और प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की।उन्होने 7475 मत प्राप्त करके अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी देवी को हराया । ग्रामीणजन में सफलता एव्ं उत्सव का माहौल हैं। उन्होने अपनी जीत का श्रेय समस्त जनता को समर्पित किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें