मल्लावां :- नगर पालिका परिषद में मिनी कर्फ्यू एवं लॉकडाउन का पालन कराने हेतु पुलिस प्रशासन एवं पालिका द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान लोगों को अनायास घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है । सब्जी विक्रेताओं आदि को ठेला आदि के माध्यम से डोर टू डोर डिलीवरी हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिसका लाइसेंस नगर पालिका से प्राप्त किया जा सकता है । शासन के निर्देशानुसार कोविड़ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कोतवाली मल्लावां द्वारा 9 लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । बिना माक्स पाए जाने पर 2000 रुपये का जुर्माना भी किया गया । नगर वासियों एवं अति आवश्यक कार्य हेतु आने जाने वाले लोगों से अपील है कि बिना माक्स ना निकले दो गज दूरी, माक्स जरूरी का पूर्णतया पालन कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है । साथ ही नगर में कुछ दुकानों के दुकानदार दुकान के अंदर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे जिसमें पुलिस व नगर पालिका की छापेमारी के दौरान ग्राहकों को दुकान के बाहर निकाल दिया गया और दुकान मालिक पर जुर्माने की कार्यवाही की गई ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …