पाली/हरदोई।गर्रा नदी में पुल के नीचे गिरे ट्रक पर सवार एसओजी के एक जवान का शव घटना के दूसरे दिन नदी में तैरता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चले कि गुरुवार को तडके चोरी के एक ट्रक की बरामदगी कर एसओजी टीम रुपापुर शाहाबाद मार्ग पर जैसे ही पाली के पास गर्रा नदी पुल पर पहुंची तो तक पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे नदी में जा गिरा,जिससे उस पर सवार एसओजी के जवान भूपेंद्र शर्मा व श्रवण जायसवाल समेत ट्रक चालक की मौत हो गई थी घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार गोताखोरों की टीम ने ट्रक चालक और एसओजी के जवान भूपेंद्र शर्मा के शव को बरामद कर लिया था लेकिन एसओजी के दूसरे जवान श्रवण जायसवाल के शव की तलाश करने में गोताखोर टीम नाकाम रही थी ,शुक्रवार की सुबह गर्रा नदी के किनारे पलेज करने वाले लोगों ने एक शव को नदी में तैरते हुए देखा, जिसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा शव को बाहर निकलवा कर पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।