मल्लावां/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के मजरा आईमाहार गेहूं के खेत पर गोकशी करते हुए पांच लोगों को पुलिस को मुखबरी मिलने पर दी गई दबिश में मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया ,जब कि तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे। थाना क्षेत्र के मटियामऊ के अंसार खान पुत्र शौकत अली, निजामुद्दीन पुत्र बुद्धा, लल्ला उर्फ मुकद्दर हुसैन पुत्र जोद्धी उर्फ जलालउद्दीन, जोद्धी उर्फ जलालउद्दीन पुत्र नन्हें आसिफ पुत्र किस्मत अली के खिलाफ गोकशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मौके पर 60 किलोग्राम गोवंश मांस , दो छूरी एक कुल्हाड़ी,एक मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल यामाहा नंबर यूपी 30 एम 8490 भी मौके पर पुलिस ने बरामद की।गिरफ्तार दो अभियुक्तो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों के पास से बरामद सामान में एक तमंचा 32 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। दबिश के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों में अंसार पुत्र शौकत अली निवासी आईमाहार मजरा मटियामऊ तथा दूसरा व्यक्ति निजामुद्दीन पुत्र बुद्धू निवासी मटियामऊ उम्र 48 वर्ष बताए गए हैं। मौके पर पकड़े गए अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम पांच लोग इस काम को अंजाम देते हैं। आवारा गोवंश को काटकर मांस को बेचकर धन अर्जित करते हैं। ग्राम मटियामऊ में यह एक संगठित गिरोह लगातार गोकशी का काम कर रहा था जिसकी सूचनाएं ज्यादातर प्रशासन और मीडिया के पास आती रहती थी। लेकिन मौके पर ना पकड़े जाने के कारण अफवाह ही मानी जाती थी। मल्लावां पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दबिश दिए जाने के उपरांत पकड़े गए लोगों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपराध स्वीकार किया। ऐसे ही मल्लावां क्षेत्र में कुछ और जगहों पर चोरी-छिपे गोकशी का धंधा होता है लेकिन पकड़े ना जाने की वजह से मामला खुलकर सामने नहीं आ पाता है।
Check Also
सरकारी भवनों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों तक, गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों तक शान से लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया, मनमोहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कमरुल खान …