हरदोई।आई.एम.ए.हरदोई ने जनहित में एक बड़ा निर्णय लिया है कि प्रतिदिन 4 चिकित्सक दूरभाष से परामर्श देंगे जिससे कि इस सामाजिक सेवा के कार्य को बढ़ाया जा सके और सभी जरूरतमंदों को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सके।
दिनवार सूची सोमवार-
डॉ० अजय अस्थाना 9415175649, डॉ० सी.के. गुप्ता 9415175718, डॉ० अंजू गुप्ता 9793326613,
डॉ० संजय पांडे 9235234993
मंगलवार-
डॉ० एस .के .सिंह 9415149360, डॉ० अमित मिश्रा 7499086981,डॉ० ज्योति राठौर 7800851233,
डॉ० ए.के.नथानी 9793492248
बुधवार-
डॉ० अखिलेश पटेल 9560703162,डॉ० जयप्रकाश 9415149456,
डॉ० विनीत वर्मा 9236590250 ,डॉ० पी. सी .गुप्ता 9415563580
बृहस्पतिवार-
डॉ० प्रतीक्षा कटियार 9918633000,
डॉ० सुयश खरे 9335090048,
डॉ० वी के पान्डेय 8574127939 ,
डॉ० मनीष रस्तोगी 8957397329
शुक्रवार –
डॉ० आरपी गुप्ता 9551017154,
डॉ० मनोज कटियार 9450577844,
डॉ० कीर्ति कटियार 9453018732,
डॉ० मेघा पटेल 9559953926
शनिवार-
डॉ० अरुण मौर्या 9415175753,
डॉ० सी पी कटियार 9918533000,
डॉ० मनोज पटेल 9452278107,
डॉ० शिवानी मिश्रा 7499185956
रविवार –
डॉ० संदीप कटियार 9415076251 ,
डॉ० तिरुपति आनंद 9935791403 ,
डॉ० शारिक परवेज 9452492536,
डॉ० इन्दु यादव 7880969022
हरदोई की जनता से निवेदन भी है कि जिस समय चिकित्सीय परामर्श के लिए कॉल करें ,उस समय अपना टेलीफोन का कॉल रिकॉर्डर चला ले या कागज कलम साथ में रखें।
डॉ०अजय अस्थाना अध्यक्ष डॉ० अमित मिश्रा, सचिव डॉ० अखिलेश पटेल कोषाध्यक्ष आइ.एम.ए. हरदोई आइ.एम.ए.भवन विक्टोरिया ट्रस्ट परिसर ने सूची जारी की है।