हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के निकामदपुर गांव में पैतृक मकान के बंटवारे के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अरवल थाना क्षेत्र के निकामदपुर गांव निवासी संतोष का परिवार के ही नीलेश के साथ- मकान के बंटवारे का विवाद का है। इसी बात को लेकर रविवार की दोपहर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें संतोष पुत्र काशीराम उनकी पत्नी उमा देवी,मां रामप्यारी तथा दूसरे पक्ष से नीलेश पुत्र ऊधन, ललिता पत्नी लालाराम घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया है। अरवल थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।