हरपालपुर/हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के नईदुनिया गांव में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों ने हारे प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों पर हुए विवाद के मारपीट के मामले में सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम पर हमला करने तथा गाड़ी के शीशे तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र के नईदुनिया गांव मे बीते 3 मई को नवनिर्वाचित प्रधान समर्थकों के साथ हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की थी। सूचना पाकर डायल 112 की पीआरबी 2754 पुलिस टीम मौके पर गई। जिस पर हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने हमला गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। इस मामले में हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार की ओर से 12 आरोपियों पर जानलेवा हमला तोड़फोड़ करने समेत एक दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में छः आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया रविवार को घटना में नामजद अभियुक्ता बिट्टो पुत्री संकटा प्रसाद निवासी नई दुनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।