नाबालिक पुत्री की मां ने कराई शादी पुलिस के मना करने पर भी
हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के पांडेपुरवा गांव में एक युवक की शौचालय के गेट पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव कब्जे में ले लिया वही परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।हरपालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा गांव निवासी संतोष पांडेय 40 पुत्र नत्थू लाल पांडेय की सोमवार को शौचालय के गेट पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया है कि संतोष की नाबालिग पुत्री कंचन का बीते 29 अप्रैल को अर्जुनपुर गांव में तिलक चढ़ा आया था। लेकिन नाबालिक लड़की की शादी तय करने के मामले की सूचना ग्रामीणों ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर की थी । चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों ने घर आकर शादी करने से परिजनों को मना किया था। वही स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना जब हुई तो पुलिस ने भी गाँव पहुंच कर शादी करने से मना किया था। ग्रामीणों का आरोप है। कि मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अपनी पुत्री की जबरदस्ती तरीके से शादी करा दी। रविवार की रात एक गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोग सवार होकर आए और मृतक की पुत्री को ले जाकर शादी करा दी है। वहीं पिता शादी करने से इनकार करता रहा।वही सोमवार की सुबह शौचालय के गेट पर संदिग्ध परिस्थितियों में संतोष की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि परिजनों के मुताबिक संतोष की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।