हरदोई।लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा नगर में विशेष सैनीटाईजेशन अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर व अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल के निर्देशन में नगर के मुख्य बाज़ारो, रोड, अस्पताल, बस स्टैंड,वार्ड संख्या-01 आलू थोक उत्तरी ,9 सिविल लाइन प, 26 वैट गंज उत्तरी, 03 पेनी पुरवा,10 महार्षि बाल्मीकि नगर, 07 आवास विकास कॉलोनी, 06 चंदी पुरवा में रिक्शा ट्राली स्प्रे मशीन द्वारा सैनीटाईजेशन कराया गया।इसके अतिरिक्त शेष सभी वार्डो में हैंड स्प्रे मशीन द्वारा सैनीटाईजेशन कराया गया। अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार वार्डो की पतली गलियों में भी सैनीटाईजेशन कराए जाने के दृष्टिगत रिक्शा ट्राली माउंटेड स्प्रे मशीन ली गयी है जो प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार 07 वार्डों में सैनीटाईजेशन कार्य कराया जाएगा। इसी क्रम में आज अध्यक्ष जी द्वारा रिक्शा ट्राली स्प्रे मशीन को वार्डो में भेजा गया।अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर ने कहा कि इन मशीनों से वार्डो की कोई गली सैनीटाईजेशन से वंचित नही रहेगी।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले, कोविड-19 की गाइड लाइन्स का पालन करे, मास्क अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य लिपिक विद्या भूषण सिंह, अनिल यादव उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …