कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार-एस डी एम सदर

हरदोई, टड़ियावां।शोमवार को आगामी ईद के पर्व एवं कोविड 19 महामारी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक राय सिंह द्वारा आहूत क्षेत्रीय नवनिर्वाचित प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,पूर्व प्रधान एवं क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों की बैठक का एस डी एम सदर सौरभ दुबे एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां एस आर कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।इस अवसर पर श्री दुबे ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस समय कोविड 19 कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।जिसके लिए शासन व प्रशासन हर स्तर पर जनजीवन की सुरक्षा के लिए लगा हुआ है।ऐसे में हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने के साथ लोगों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए जागरूक करें।वहीं क्षेत्राधिकारी श्री कुशवाहा ने बताया कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है।हम सबको मिलकर इस लड़ाई को जीतना है।और कोरोना महामारी को हराना है।इसके लिए बगैर किसी दबाव के हमें नियमों का पालन करना है।जिसके लिए जरूरी है कि बेवजह घरों से न निकलें।आवश्यक होने पर मास्क व सैनिटाइजर व समुचित दूरी बनाकर रहें।तभी हम इस जंग को जीतने में सफल होंगे।वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों से छोटे मोटे वाद विवादों को ग्रामीण स्तर पर ही सुलझाने की सलाह दी।साथ ही अराजक तत्वों  व शांति ब्यवस्था में बाधा डालने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।वहीं प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि ईद का त्योहार सभी लोग घरों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।पुलिस आप सबके सहयोग के लिए हर समय आपके साथ है।किन्तु कानून ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।वहीं चिकित्साधिकारी आयुष रामलखन (अनुज गुप्ता)ने कोरोना से बचाव के गुर देते हुए बताया कि बेवजह घर से न निकलें,मास्क का उपयोग हर हाल में करे,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें,हाथों को अच्छी तरह धोएं,उचित दूरी बनाकर रहें।इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *