भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित
पच्चीस दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट नहीं हुई कोई कार्यवाही
हरदोई।टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पच्चीस दिन पूर्व हुई भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने से लेकर आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।किन्तु तीन हफ्ते से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी उसे कोई न्याय नहीं मिल सका।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जगरौली निवासी रंजीत पुत्र रामपाल के आरोप है कि 15 अप्रैल की सुबह वह सपरिवार वोट डालने गांव के पोलिंग बूथ पर गया हुआ था।उसका बड़ा भाई गंगाराम 35 वर्ष घर पर अकेला था।अधिक भीड़ होने के कारण मतदान में अधिक समय लगा।इसी बीच गांव के ही प्रधान प्रत्याशी प्रमोद अपने अन्य साथी पंकज,देशराज,रामशंकर, डोरीलाल के साथ उसके घर में जाकर उसके भाई को 70,000/-रुपए का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए कहा।भाई के मना कर देने पर आरोपियों ने उसे लात घूसों से बुरी तरह पीटते हुए जबरन अपने साथ ले गए।जब पीड़ित अपने माता पिता व भाइयों के साथ घर पहुंचा तो पड़ोसी ग्रामीणों ने सारी घटना बताई।उसके बाद परिजन उसे पूरी रात तलाश करते रहे।किन्तु कोई पता नहीं चला।अगले दिन तलाश करने पर उसके भाई का शव गांव के बाहर नरेश के बाग में गमछे से लटका हुआ पाया गया।जिस गमछे में उसका भाई लटका हुआ था।वह गमछा आरोपी रामशंकर का था।जब पीड़ित ने आरोपीगणों से उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछा तो आरोपीगणों ने 70,000/-रुपए वापस करने अन्यथा जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पीड़ित का आरोप है कि अन्तिम संस्कार के बाद जब वह तहरीर देने थाने पहुंचा।तो पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में आकर कोई कार्यवाही नहीं की।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस महानिदेशक को दिए गए शिकायती पत्र में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने की फरियाद की है।