पाली,हरदोई।जिले के पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव में निकास को लेकर वर्षो से चले आ रहे विवाद के चलते शनिवार की रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। जिससे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गई।पाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, वहीं एसपी अनुराग वत्स के भी घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी हुई है।पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव में शनिवार की रात ऋषिपाल व जब्बर सिंह के मध्य निकास को लेकर हिंसक झड़प हो गई। बताते हैं कि निकास के विवाद के बीच ऋषिपाल पक्ष के मवेशी जब्बर सिंह के खेत मे चले गए, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पौन घंटे तक करीब 30 से 40 राउंड फायर हुए। जिससे क्लटर ( 62 ) पुत्र छोटेलाल की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं नन्ही देवी ( 56 ) पत्नी छोटेलाल, जनका देवी ( 55 ) पत्नी बाबूराम, नरसिंह ( 45 ) पुत्र क्लटर व अनिल ( 26 ) गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पाली पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। वहीं गांव में गोलीबारी होने से हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर पाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं सीओ शाहाबाद के साथ एसपी अनुराग वत्स के भी घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी हुई है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …