हरदोई।मुख्यमंत्री उप्र सरकार द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत मृतकों के अन्तिम संस्कार के लिये नगर पालिकाओं को सहायता किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में सुख सागर मिश्र ‘मधुर’ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,ने रविशंकर शुक्ला अधिशासी अधिकारी से कोविड-19 के अन्तर्गत कार्यों के बारे में विमर्श किया तथा यह निर्णय लिया गया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के अन्तर्गत मृतकों के अन्तिम संस्कार में नगर पालिका द्वारा लकड़ी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी और इसके लिये नगर पालिका परिषद, हरदोई स्थित साण्डी रोड मुक्ति धाम स्थल पर कैम्प लगाकर कार्य कराया जायेगा। इस कार्य के लिये नगर पालिका परिषद, हरदोई जल कल अभियन्ता श्री चन्द्रकान्त मोन-7887084411 को नोडल बनाया गया है। इसके अलावा विद्या भूषण सिंह स्वास्थ्य लिपिक मोन-9793254115 व अनिल यादव स्वास्थ्य लिपिक मोन-9792358459 आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगें। इसके साथ ही अर्जुन मोन-8707063231 व मनोज शुक्ला मोन-7007298464 को उक्त स्थल पर पर्यवेक्षण कार्य हेतु नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि शमशान स्थल एवं कब्रिस्तान पर सैनेटाईजेशन,सफाई का कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है।कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम की कार्यवाही के अन्तर्गत सैनेटाईजेशन कार्य नगर हरदोई तथा कोविड हॉस्पिटलों एल-2 में सुख सागर मिश्र ‘मधुर’ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, हरदोई व रविशंकर शुक्ला अधिशासी अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है। नगर की सड़कों एवं गलियों में मशीनों के द्वारा सैनेटाईजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है। इसके अलावा रोस्टर बनाकर वार्डों में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। नगर पालिका के सफाई स्टाफ अनवरत रूप से सफाई तथा उपरोक्त कार्य में लगे हुए हैं, जिनका पर्यवेक्षण अधिशासी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।कोविड-19 के अन्तर्गत मरीजों के पाये जाने पर नगर पालिका द्वारा उक्त हॉट स्पॉट / कन्टेनमेन्ट जोन को बल्लियों से घेरा जा रहा है तथा वहाँ पर सैनेटाईजेशन कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है। सभासदों के सहयोग से तथा नगर में गठित निगरानी समिति के माध्यम से वार्ड में जन जागरूकता तथा थर्मल स्कैनिंग का कार्य कराया जा रहा है सुख सागर मिश्र ‘मधुर’ ने अपील की है कि इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क अवश्य लगायें, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें तथा कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर पर ही रहें तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। रवि शंकर शुक्ल ने नगर पालिका के कार्यों में सभी से सहयोग की अपील की है तथा कोरोना महामारी में कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करने का अनुरोध किया है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …