अपने तीनों बच्चों और पत्नी से दूर गांव में अकेला रहता था मृतक
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को परिजनों ने किया मना
पाली/हरदोई। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक अधेड़ व्यक्ति ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। परिजन शव का पोस्टमार्टम न कराने के पक्ष दिख रहे थे।मिली जानकारी के अनुसार,पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा उदयपुर गांव निवासी 55 वर्षीय छोटे भैया पुत्र विक्रम सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने ही घर के अंदर लंगोटी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह पड़ोसियों के घर में पहुंचने पर घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक छोटे भैया अपने घर में अकेला रहता था जबकि उसके तीनों बेटे और पत्नी आगरा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।पुलिस और ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद भी मृतक के परिजन पोस्टमार्टम न कराने के मूड में दिख रहे थे।हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।