बिलग्राम/हरदोई।नगर में एक दो बैंक शाखाओं को छोड़कर कर सभी बैंकों के सामने लगीं लंबी लंबी कतारें कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। प्रशासन भी अनदेखी कर आंखों पर पट्टी बांधे हुए है।यूपी में कोरोना कुछ कमजोर जरूर हुआ है लेकिन महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। लोगों की सजगता और सामाजिक दूरी को अपना कर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। लेकिन लोगों की समझ में शायद ये नहीं आ रहा है। सरकार द्वारा जैसे ही किसानों के खातों में दो हजार रुपये भेजे गए वैसे ही बैंकों में भीड़भाड़ बढ़ गयी। अवकाश के बाद सोमवार को जब बैंकों के शटर खोले गये तो कुछ ही देर में बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयीं। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों को ताक पर रख, जम कर नियमों की धज्जियां उड़ाईं गयीं। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अंदर तो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो रहा था लेकिन बाहर लोगों की काफ़ी भीड़ देखने को मिल रही थी। ऐसे ही बैंक आफ इंडिया तथा सदरपुर स्थित ग्रामीण बैंक आर्यावर्त की शाखा में जमकर कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ा कर महामारी को न्योता दिया दिया जा रहा है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …