पाली,हरदोई।पाली थाना क्षेत्र में एक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक महिला ने दो युवकों पर धोखे से बुलाकर कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके बाद घर पहुंची पीड़िता ने खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने बचा लिया। जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर फोन करके मदद की गुहार लगाई।अपनी सास व देवर के साथ पाली थाने पहुंची पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि जब वह 15 मई को रात्रि 1 बजे घर से पेशाब के लिए बाहर निकली तो उसी समय खम्हरिया गांव के शशिप्रकाश उर्फ शेरू व देवशरन उर्फ विजयकुमार ने फोन कर खुद को भाई बताते हुए सड़क पर बुला लिया और पहुंचते ही स्विफ्ट डिजायर कार में महिला को जबरन बैठाकर सवायजपुर की ओर ले गए, जहां दोनों ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद कार को हरपालपुर ले गए।वहां भी कार के अंदर ही महिला से दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि किसी को यह बात बताई तो जान से मार देंगे, और गाड़ी से फेंककर फरार हो गए। इसी बीच सुबह किसी तरह उसके परिजनों को सूचना हुई तो वह लोग महिला को घर लिवा लाये, जहां महिला ने आत्महत्या की कोशिश की लेकिन परिजनों ने बचा लिया। जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर फोन करके मदद की गुहार लगाई। पुलिस पीड़िता को पाली थाने ले आई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश राय ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …