हरदोई।कोतवाली बेहटागोकुल क्षेत्र के गांव भदेवना में रविवार रात एक युवक ने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदेवना निवासी पवन सिंह (32)पुत्र छोटे सिंह काफी समय से शराब का आदी था। रविवार रात परिजनों के सो जाने पर उसने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।सोमवार सुबह जगार होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। चीखपुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।