बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करायें- अविनाश कुमार
हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु गठित टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव उच्चतम स्तर पर है, जिससे बच्चों तथा महिलाओं को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है और दुर्भाग्यवश कई अपराधिक तत्व ऐसी स्थिति का लाभ उठाने हेतु सक्रिय है और इनके द्वारा जोखिम/परिवार खोने वाले बच्चों को अवैध रूप से गोद लेने की पेशकश की जाती है।उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों ऐसे बच्चें जिनके माता पिता कोविड-19 महामारी के कारण मृत्यु हो गयी है या दोनों बीमार है और उन्हें खाना आदि की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है उनका चिन्हांकन का कार्य आंगनबाड़ी तथा ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से 15 दिन में कराना सुनिश्चित करें और ऐसे बच्चों की चिन्हांकन सूची प्रतिदिन समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापित कर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि ऐसे बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध करायें।बैठक में जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिशिर गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा प्रभारी केन्द्र प्रशासक वन स्टाप पूजा पाल आदि उपस्थित रहे।