हरदोई।सेवा भारती अवध प्रांत के मार्गदर्शन में विश्व हिंदू परिषद हरदोई द्वारा कोविड होम आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल नघेटा रोड हरदोई के नवनिर्मित भवन में सुंदरकांड के पाठ के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर आरोग्य भारती के डॉक्टर आलोक सिंह, डॉ सी पी कटियार बालाजी हॉस्पिटल, डॉ सुयश खरे अवध हॉस्पिटल, डॉ सी के गुप्ता कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल, डॉ अविनाश सह विभाग कार्यवाह उन्नाव, डॉ सुलभ खरे, व डॉ दीपक ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर केंद्र संचालन का प्रारंभ करने की घोषणा की। इसके साथ ही सभी चिकित्सकों ने इस केंद्र के संचालन में सभी प्रकार का सहयोग व समय देने की का भी केंद्र संचालकों से अपनी प्रतिबद्धता जताई।उक्त केंद्र का संचालन मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई व संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किया जाना है।उक्त केंद्र का उद्देश्य ऐसे परिवारों की मदद करना है जिनके घरों में पर्याप्त संसाधनों व स्थान का अभाव है तथा घर का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया है और चिकित्सकों द्वारा उसे होम आइसोलेशन की सलाह दी गई हो तथा वह बहुत गंभीर रूप से बीमार न हो।उक्त केंद्र के संचालन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, विहिप के जिला अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति सिंह, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य अवनीश द्विवेदी अपना पूरा समय देकर केंद्र की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कराएंगे।
उद्घाटन अवसर पर जिला प्रचारक तुलसीराम जी ,नगर प्रचारक वैभव, सेवा प्रमुख राजेश सिंह, नगर कार्यवाह विनीत, बाल विद्या भवन की उप प्रधानाचार्य कनुप्रिया, जिला संयोजक अनुराग द्विवेदी, सह संयोजक गुंजन त्रिपाठी, पतंजलि योगपीठ से विनीता पांडे, रविकांत आदि उपस्थित रहे।