प्रधान प्रतिनिधि ने जागरूकता अभियान चलाकर सेनिटाइजर का कराया छिड़का
शपथ लेने के पूर्व ही गांव को कराया सेनिटाइज
बेहटागोकुल,हरदोई।ब्लॉक हरियावां क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी नेवादा के प्रधान प्रतिनिधि ने देश में फैले नोवल कोरोना वायरस के बचाव को लेकर गांव की गलियों को सैनिटाइजर से स्प्रे कराकर घर में रहने की सलाह दी। ब्लाक हरियावां के ग्राम सभा पिपरी नेवादा के प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ डाल सिंह ने हर गली में छिड़काव कराकर, लोगो को जागरूक कर गली में गंदगी ना करने की सलाह दी है। प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ डाल सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पूरे देश में लागू लॉकडाउन का पालन करते हुऐ घरों में रहें,कहा कि बहुत ज्यादा जरूरी हो,तो बाहर निकलने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धुलते रहे। साथ ही ये भी कहा कि मुँह में मास्क को लगाये। एक दूसरे से बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी बनाए रखें। सतर्कता ही इसका बचाव है। इसके साथ श्री सिंह ने सफाई कर्मचारी को निर्देश दिए कि गांव की नालियां और कचरा प्रतिदिन साफ किया जाए और कोटेदार को कहा कि खाद्यान्न बांटते समय ध्यान रखा जाए किसी को कम ना दिया जाए। गांव का कोई भी गरीब और असहाय भूखा ना सोए, हर कार्ड धारक को पूरा खाद्यान्न वितरण किया जाए।