हरदोई।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पुलिस लाईन हरदोई में 142 रिक्रूट आरक्षियों की चल रही बाह्य विषयों की परीक्षा का निरीक्षण पुलिस लाईन परेड ग्राउंड जाकर किया तथा परीक्षा के संबंध में मौजूद परीक्षक क्षेत्राधिकारी शाहाबाद सत्येन्द्र सिंह तथा प्रतिसार निरीक्षक रामरतन सिंह से जानकारी प्राप्त की।सभी बाह्य विषयों की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हो रही है। इससे पूर्व आंतरिक विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, बाह्य विषयों की परीक्षाओं की समाप्ति के बाद रिक्रूट आरक्षियों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।उसके उपरान्त सफल रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड आयोजित कर थानों में व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु पोस्टिंग की जायेगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …