टड़ियावां,हरदोई।जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई सीतापुर मार्ग पर जगरौली मोड़ एवं कालाआम बगिया के बीच स्थित धर्मकांटा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और पिकअप डाले की भिड़ंत में डाले में सवार लोगो में लगभग एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेन्स,डायल 112 एवं पुलिस जीप से जिला अस्पताल भेजा गया। जिनमें तीन घायलों ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।वहीं अन्य सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।जानकारी के अनुसार, हरदोई से बर्फ की सिल्ली लादकर जा रहे पिकअप डाले पर इटौली तिराहा से कुछ महिला व पुरुष सवार होकर प्रताप नगर चौराहा जा रहे थे।तभी उक्त मार्ग पर धर्मकांटे से मुड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली का कुंडा निकल जाने से डाला उससे टकरा गया।डाला चालक सहित उसमें सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हरियावां शिवराम कुशवाहा एवं प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर आनन फानन घायलों को एम्बुलेन्स,डायल 112 व पुलिस जीप से जिला अस्पताल भेजा।श्री सिंह ने बताया कि रास्ते में तीन घायलों की मौत हो गई।इसके अलावा अन्य सात लोगों की हालत गम्भीर है।जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …