हल्की वारिस और हवा के साथ ही गुल हो जाती है बिजली
टड़ियावां,हरदोई।टड़ियावां क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सम्बन्धित जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते दयनीय हालत में है।सम्बन्धित कर्मियों की निष्क्रियता के कारण लोकल फाल्ट,ट्रिपिंग,मेन सप्लाई न आने के नाम पर भारी कटौती की जा रही है।बिजली सप्लाई का कोई भी समय निश्चित नहीं है।जो भी आपूर्ति क्षेत्रीय जनता को मिल जाए, वह सम्बन्धित जिम्मेदारों की मेहरबानी पर निर्भर है।
इधर लगभग 10 दिनों से हल्की हवा और पानी के नाम पर सप्लाई बाधित चल रही है।जो भी थोड़ी बहुत सप्लाई मिल जाए ,पर्याप्त है।अपनी हीलाहवाली एवं निष्क्रियता के चलते जिम्मेदार क्षेत्र को सुचारू आपूर्ति उपलब्ध करवाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।जिसके कारण क्षेत्रीय उपभोक्ताओं सहित अन्य विभागीय कार्य भी बाधित हो रहे हैं।आलम यह है कि बुधवार की रात हुई बूंदाबांदी व हल्की हवा के साथ ही बिजली गुल हो गई जो गुरुवार की देर शाम तक लगभग चौबीस घण्टे बीतने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो सकी।इस सम्बंध में जे ई दीपक जायसवाल ने बताया कि आंधी में लगभग 15 खम्भे टूट गए थे।जिनको दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है।जिसके कारण नियमित आपूर्ति बाधित हो रही है।यथा शीघ्र सुचारू आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी।