घर में घुसकर गाली गलौज व तांडव करने में रिपोर्ट दर्ज
टड़ियावां,हरदोई।थाना क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों का जलवा बुलंदियों पर है। पुलिस की लाख सख्ती व कार्यवाही के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व उनके समर्थकों द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में जमकर उत्पात मचाया गया।बेझिझक कानून की धज्जियां उड़ाई गईं।जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक राय सिंह द्वारा बड़ी संख्या में अराजकतत्वों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर व्यापक कार्यवाही की गई।इसी क्रम में क्षेत्र के गांव बहोरवा में नवनिर्वाचित प्रधान सुशील शर्मा के भाई पिन्टू शर्मा द्वारा 18 मई की रात गांव निवासी प्रकाश पांडे के घर में घुसकर गन्दी गालियां देना।विरोध करने पर फौजदारी पर आमादा हो जाना।काफी ग्रामीणों के आ जाने पर गाली गलौज व जान से मार देने की धमकी देते हुए चले जाना।कुछ दिन पूर्व शराब के नशे में आरोपी द्वारा होमगार्ड की पिटाई की गई थी।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी दबंग,आवारा किस्म का शराबी व्यक्ति है।जो अक्सर गांव के ब्राम्हणों को उनकी जाति को लेकर गाली गलौज करता रहता है।जिसके चलते गांव में जातीय संघर्ष होने के आसार हैं।आरोपी ने गांव में अराजकता का माहौल कायम कर रखा है।जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।विधिक कार्यवाही जारी है।