हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बरसोहिया गांव के पास हरपालपुर की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से अपनी बहन के घर आ रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी सीएचसी पर मौत हो गई। वही उसकी पत्नी- बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने 102 एंबुलेंस के शीशे तोड़ डाले।
थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी संदीप त्रिपाठी 44 पुत्र कमलेश त्रिपाठी बाइक से अपनी पत्नी मीनू 35 बेटे शिबू 7 के साथ बुधवार की शाम शाहजहांपुर जनपद के कॉट थाना क्षेत्र के सरथौली गांव स्थित अपनी लक्ष्मी के घर से वापस आ रहे थे। तभी लोनार थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बरसोहिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बेटे समेत दंपति गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन तीनो घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया।जहां पर डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया है।जबकि उसकी पत्नी मीनू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल उसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के बाद देरी से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणो ने 102 एंबुलेस के शीशे तोड डाले। वही किसी प्रकार एंबुलेंस के चालक ने गाड़ी को वहां से भगा कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने समझा बुझाकर ग्रामीणो को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक संदीप के 1 पुत्र व एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।