हरदोई।सहायक निदेशक मत्स्य रेखा श्रीवास्तव ने जनपद के मत्स्य बीज हैचरी स्वामियों को सूचित किया है कि वर्ष 2021-22 में गंगा नदी में रीवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत भारतीय मेजर कार्प के प्रजनक गंगा नदी के वाइल्ड क्षेत्र से प्राप्त कर हैचरी पर उन्हें पोषित करते हुए प्रजनन से प्राप्त 1.25 लाख 80-100 एम0एम0 आकार की मत्स्य अंगुलिका की वृद्वि तक पोषित कर गंगा नदी में छोड़ा जायेगा।उन्होने कहा है कि इच्छुक हैचरी स्वामी उक्त कार्य हेतु 28 मई 2021 की सायं 05 बजे तक परियोजना प्रस्ताव सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में प्रस्तुत करें तथा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क करें।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …