पाली,हरदोई।कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी जंग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन नवनिर्वाचित प्रधानों के अलावा कोटेदार,एएनएम, आशा व आँगनबाड़ी कार्यकतर्त्रियों ने प्रतिभाग किया।कोरोना संक्रमण को पराजित करने के लिए प्रयासरत सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर भरखनी ब्लाक मुख्यालय के सभागार में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम दिन पंचायत राज विभाग पूर्ति,महिला एवं बाल पुष्टाहार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभागार में मौजूद आशा, एएनएम,कोटेदार नवनिर्वाचित प्रधानों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के लक्षणों और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रथम लहर में आप लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से इस बार भी हम संक्रमण को हराने में कामयाब जरूर होंगे। प्रशिक्षण प्रतिदिन तीन चरणों में चलेगा, जिसके लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …