हरदोई।शादी के लिए पापा न हों कर्जदार, इसलिए दे रही हूं जान, सुसाइड नोट में लिखकर बीए पास लड़की ने खुदकुशी कर ली। अतरौली थानाक्षेत्र में गांव के बाहर पेड़ से जब उसका शव लटका मिला तो घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। बताया गया कि स्नातक पास बेटी के लिए उसके पिता रिश्ता खोज रहे थे, पर घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बेटी से पिता की दशा देखी न गई तो उसने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी।अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम जगसरा की ये घटना है। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला, थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।सवाल ये उठता है कि हमारे देश मे आज भी गरीबी का असर बहुत भयावह है। जो गरीब है वह और गरीब होता जा रहा है, और जो अमीर हैं वह और अमीर होता जा रहा है। गरीबों के घरों में दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ नही हो पाता। फिर भी सरकारें हमारी तरक्की का गुणगान कर रही हैं।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …