हरदोई। जिलाधिकारी, हरदोई द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम व बचाव हेतु विकास खण्ड स्तर पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधान,सचिव, लेखपाल, एएनएम आशा, आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों का दिनांक 23 एवं 24 मई,2021 दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खण्ड स्तर पर आहूत किए जाने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त के क्रम में 23 मई,2021 को समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर ग्राम निगरानी समिति के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का प्रशिक्षण तीन पालियों में आहूत किया गया गया, जिसमें निगरानी समिति के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी,प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से निगरानी समितियों को इन्फ्रेड थर्मामीटर, पल्स आक्सी मीटर के प्रयोग की जानकारी के साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में उक्त उपकरण खराब हो गये हैं, वहाॅं तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों को उनके दायित्यों से भिज्ञ कराते हुए 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले बुजुर्गों, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों जैसे हाई रिस्क गु्रप वाले सदस्यों पर विशेष ध्यान दिये जाने के की अपेक्षा की गयी। प्रशिक्षण में टीकाकरण हेतु आम-जनमानस के मध्य विशेष रूप से प्रचार-प्रसार अभियान चलाने तथा टीकाकरण हेु प्रोत्साहित किए जाने की अपेक्षा की गयी साथा ही रोस्टरवार सैम्पलिंग हेतु गांवों में चिन्हित लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कान्टेक्टस की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों को यह भी निर्देश गये कि शासन के संज्ञान में लाया गया है कि कोविड-19 से संक्रमित या किसी अन्य कारण से मृत्यु होने पर शवों के पारम्परिक रीति से अन्तिम संस्कार न कर नदियों में बहा दिया जा रहा है। इस संबंध में शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि कोविड संक्रमित व्यक्ति की मुत्यु होने पर अन्तिम क्रिया हेतु तत्काल 5000 रू0 की धनराशि पीड़ित परिवार का उपलब्ध करायी जाये। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें कि अन्तिम संस्कार हेतु अनुमन्य धनराशि का पूर्ण उपयोग हो एवं किसी भी दशा में शव को नदी में पवाहित न किया जाये। निगरानी समिति के सदस्यों को ग्राम भ्रमण के समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, मास्क,सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही भ्रमण के पूर्व व उपरांत हाथ धोने संबंधी कोविड प्रोटोकाल नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा राना द्वारा विकास खण्ड सुरसा एवं बिलग्रा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर निगरानी समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया । इस अवसर पर ब्लाक सुरसा में खण्ड विकास अधिकारी,सुरसा राम प्रकाश एवं ब्लाक बिलग्राम में खण्ड विकास अधिकारी मनवीर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …