टडियावा,हरदोई।विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहोरवा एवं रमदानकुई में कोविड19 कोरोना महामारी को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अविनाश चन्द्र त्यागी की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दीक्षा त्रिपाठी एवं लेखपाल संकल्प शुक्ला ने मौजूद ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि धीरे धीरे कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर रही है।अब महामारी गांव की ओर तेजी से फैल रही है।कहा महामारी से संबंधित कोई भी इंफेक्शन आपको नजर आते हैं। तो तत्काल उसे अवगत कराएं छिपाने की कोशिश न करें।यह महामारी कोई साधारण बीमारी नहीं है।यह आपकी जान भी ले सकती है।डरने की जरूरत नहीं है।जागरूकता एवं बचाव से हम स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इसे परास्त करेंगे।हाथ बराबर धोते रहें मास्क का उपयोग करें 2 गज की दूरी बनाए रखें।स्वयं अपना ख्याल रखें दूसरों का भी ख्याल रखें।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व ग्राम निगरानी समिति के अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …