कार ने मारी टक्कर हुई हुई मौत
बिलग्राम हरदोई ।। नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफैयतगंज निवासी मुकेश के आठ वर्षीय बब्लू को फोर व्हीलर कार ने मारी टक्कर अस्पताल पहुंचते बब्लू ने दम तोड़ा।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला रफैयतगंज के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए घर से बाहर निकले थे उनके साथ बब्लू भी टहलता हुआ कन्नौज बाईपास रोड की तरफ आ गया जैसे ही वो रोड क्रास करने लगा तभी अचानक कार ने टक्कर मार दी और वो बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने देखते ही बब्लू को उठाया और नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां पर मासूम की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुुंची और जरुरी कागजी कार्रवाई करने में जुट गई बब्लू अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था और वो मोहल्ले के ही प्राईवेट स्कूल
आदर्श बाल विद्या निकेतन में केजी का छात्र था उसकी मौत से परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।
कमरुल खान