टड़ियावां,हरदोई।थाना क्षेत्र में पुलिस का अवैध कच्ची शराब निकासी कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है।प्रभारी निरीक्षक रायसिंह ने बताया कि रविवार को आरोपी बुद्धा पुत्र को बोदिल निवासी ग्राम शंकरपुर एवं सुनीता पत्नी धर्मपाल निवासी शंकरपुर मजरा लालपुर भैसरी को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
![](https://graminujala.com/wp-content/uploads/2021/05/बीस-लीटर-कच्चीशराब-660x330.jpg)