शाहाबाद,हरदोई।अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरलाल पुत्र पूरन रैदास निवासी रुइयापुरवा थाना माधौगंज जिला हरदोई के द्वारा 25 मई 2021 को दर्ज कराए मुकदमा सं 249/21, धारा380/457/411 में वांछित थे। थाना माधौगंज की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक पुष्कर वर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व कांस्टेबल चंदन सिंह ने अभियुक्त राकेश पुत्र मिहीलाल उम्र 35 वर्ष व छोटे पुत्र शिवराम उम्र 19 वर्ष निवासी गण रुइयापुरवा थाना माधौगंज जिला हरदोई को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से एक अदद एलसीडी भी बरामद कर ली ।एक अन्य घटना में बघियारी थाना माधौगंज जिला हरदोई निवासी सावल पुत्र गोकरन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा संख्या 85 /2021, धारा 323 /452/ 307 के वांछित अभियुक्त संजीव पुत्र भगवानबक्श निवासी कुचला थाना अरवल जिला हरदोई को उप निरीक्षक मोहर सिंह व कांस्टेबल उत्तम पांडेय थाना माधौगंज ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास मौके पर एक 315 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद होने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …