सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बेटे के जन्मदिन पर उड़ाई थी कोविड-19 नियमों की धज्जियां
खबर का असर
हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के बरगदापुरवा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बेटे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया था, जिसमें हजारों की तादाद में उनके पैतृक आवास पर भीड़ दिख रही थी ,जिसका वीडियो सपा नेता ने खुद ही अपनी फेसबुक आईडी पर वायरल किया था इस समाचार को दैनिक तरुण मित्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसको प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए सपा नेता समेत सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।अरवल थाना क्षेत्र के बरगरा पुरवा गांव निवासी समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव उर्फ वीरे मंगलवार की रात अपने पैतृक आवास पर अपने पुत्र का जन्मदिन हजारों समर्थकों के साथ मनाया था ,जिसमें समर्थकों के चेहरों पर ना तो मास्क था न ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद दैनिक चर्चित राजनीति अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिसका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सपा नेता वीरेंद्र सिंह यादव वीरे समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जिला महासचिव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पंचायत चुनाव में मिली जीत की खुशी अपने बेटे के जन्मदिन पर समर्थकों के साथ बड़े ही धूमधाम से समाजवादी पार्टी जिला महासचिव ने जहां एक तरफ सरकार का पूरा सिस्टम कोविड-19 की गाइडलाइन पालन कराने के लिए लोगों से अपील कर रहा है वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुख्य विपक्षी दल भी है और उनके नेता वीरे यादव ने लोगों की जान जोखिम में डालकर अपनी खुशियां मनाने में मशगूल दिख रहे थे। जिसका वीडियो उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर वायरल किया था।प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने वीर यादव समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में अरवल थाना क्षेत्र सपा नेता वीरेंद्र सिंह यादव बीरे अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं और कई थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी पंचायत चुनाव में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। पंचायत चुनाव में प्रशासन की तरफ से जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई गई थी तो जुलूस नहीं निकाल सके तो अपने बेटे के जन्मदिन पर हजारों समर्थकों के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा दी।अरवल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया है कि वीरेंद्र सिंह यादव बीरे समेत सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं बीरे को हिरासत में ले लिया गया है।