हरदोई।आपदा और आफ़तकाल के कठिन समय में कोई आईएएस अधिकारी डेढ़ दशक बाद भी अपने तैनाती स्थल को विपदा के समय याद रखे, यह वास्तव में अनुकरणीय है।हरदोई जिले में वर्ष 2005-06 के दौरान जिले के जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे अभिषेक सिंह जो वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं।कोरोना काल के कठिन समय में हरदोई वालों की अपने स्तर से मदद में आगे आये। दरअसल बीते दिनों जब कोरोना की दूसरी लहर में पूरे देश मे कोरोना रोगियों को लेकर लगातार आक्सीजन की किल्लत सामने आ रही थी, आक्सीजन सिलेंडर से लेकर आक्सीजन कंस्ट्रेटर के लिए मारामारी मची हुई थी, ऐसे समय मे अभिषेक सिंह को हरदोई में जब निजी क्षेत्र में और होम आइसोलेट पेशेंट को आक्सीजन को हो रही समस्या को लेकर जानकारी हुई तो उन्होंने डॉ चक्रपाणि कटियार से संपर्क करके जानकारी करने के बाद अपने व्यक्तिगत प्रयास से एडब्ल्यूएस और उदय फाउंडेशन के जरिये दस आक्सीजन कंस्ट्रेटर बालाजी हॉस्पिटल को उपलब्ध कराए। कठिन समय और बड़ी आपदा में कोविड पेशेंट की लंबी गिनती के सामने भले ही यह कोशिश छोटी ही लगे, लेकिन ऐसी छोटी छोटी कोशिश ने तमाम परिवारों की खुशियों को बचाये भी रखा। कोरोना काल में कितने ही लोग काल के गाल में समा गए लेकिन इन्ही छोटी बड़ी कोशिश के जरिये तमाम लोग जिंदगी की बाजी जीतने में कामयाब रहे।अपनी तैनाती स्थल को 15 वर्ष बाद भी अपनी कोशिश के जरिये मदद पहुंचाने के लिए एक अफसर का यह प्रयास उदाहरणीय है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …