बघौली/हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नीभी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर कोरोनावायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए और 44 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण भी कराया गया। ग्राम सभा नीभी में चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर कोरोना वायरस की जांच की और टीकाकरण का अभियान चलाया। अहिरोरी ब्लाक के सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज सिंह के साथ अन्य डॉक्टरों की टीम दोपहर 11:00 बजे नीभी गांव पहुंची, जहां टीम के द्वारा कोरोना वायरस की जांच करने के बाद टीकाकरण का अभियान चलाया गया, जिससे कि कोरोना वायरस को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज सिंह ने बताया कि 80 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लेकर मौके पर ही कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले,वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 44 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण भी किया गया। ब्लाक अहिरोरी के सीएचसी अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को खांसी जुकाम बुखार जैसी बीमारी हो तो वह तत्काल कोरोना वायरस की जांच करवा लें ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों से अपील की। खांसी जुकाम बुखार से ग्रसित व्यक्ति अपनी बीमारी को छुपाए नहीं और तत्काल प्रभाव से जांच करा लें ताकि इस संक्रमण बीमारी को और बढ़ने से रोका जा सके तथा लोगों को इन जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम में अहिरोरी ब्लाक के सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज सिंह, प्रदीप सिंह स्टाफ नर्स पूजा शर्मा वेद प्रकाश,रजनीश कुमार, अशोक राजवंशी आदि शामिल रहे। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल आनंद अस्थाना और पुलिस विभाग के कर्मचारी व गांव गांव के सम्मानित व्यक्ति रावेंद्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी अमित सिंह चौहान, धीरज सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान ,राघवेंद्र सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह चौहान, अरुण सिंह चौहान व अन्य व्यक्ति ने सहयोग किया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …