बिलग्राम,हरदोई।बहन को ससुराल से विदा कराकर अपने घर ले रहे बाइक सवार युवक को दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार बाइक छोड़ फरार हो गया।घायल महिला व उसके बच्चे को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया।बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर मार्ग परगुरुवार को नगर के कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम कन्नौज बाईपास मोड़ पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई।इस हादसे में हरदोई के ग्राम अटवा असिगवां में बहन की ससुराल से बहन अनिता पत्नी रामू उम्र 28 वर्षीय उसका 8 वर्षीय पुत्र अनिकेत पुत्र रामू के साथ रोहित पुत्र पप्पू अपनी बाइक पर सवार होकर वहाँ से अपने घर मल्लावां थाना क्षेत्र के शाहपुर गंगा जा रहा था।जैसे ही उसकी बाइक बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्नौज बाईपास मोड़ पर पहुंची तभी अचानक एक बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई।इस हादसे में युवक की बहन गम्भीर रूप से घायल हुई।वहीं उसके भांजे को भी चोटें आईं, जबकि बाइक चला रहे युवक को हल्की फुल्की चोटें आईं।वहीं दूसरे बाइक सवार ने अपनी बाइक दुर्घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंची डायल 112 बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुँचाया।जबकि दुर्घटनाग्रस्त दूसरी बाइक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।















