बिलग्राम हरदोई। । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अख्तियारपुर गांव के दबंगों ने, तरबूज बेचने जा रहे किसानों को रोक कर उन्हें पीटा, जिसमें कई लोग घायल हो गए
जानकारी के अनुसार गुरुवार 27 तारीख को थाना माधौगंज क्षेत्र के गांव मेंहदीपुर से कुछ किसान अपना तरबूज बेचने साण्डी जा रहे थे जब वो पसनेर से कुछ पहले मील के पास पहुंचे तो कुछ दबंगों ने ट्रेक्टर को रुकवाया और तरबूज लेने लगे किसान ने मना किया तो दबंगों ने धौंस दिखाई और चुपचाप चले जाने को कहा दूसरे दिन 28 मई को मेंहदीपुर व बिलग्राम क्षेत्र के रहुला गांव से कुछ किसानों के तरबूज लदे ट्रैक्टर फिर साण्डी के लिए रवाना हुए, जब ट्रैक्टर कटरा बिल्हौर राजमार्ग से सटे अख्तियारपुर के सामने पहुंचे तो घात लगाये बैठे दबंग अचानक फिर हमला वर हो गये और ईंट पत्थर लाठी-डंडे बरसाने लगे जिसमें कई लोग जख्मी हो गये। रहुला ग्राम के कफील पुत्र बन्ने तथा मेंहदीपुर निवासी खालिद पुत्र रईस खान का सर फट गया बाकी आकिब पुत्र राशिद आरिफ पुत्र वारिस आसिफ पुत्र इकरार निवासी रहुला को चोटें आईं हैं। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही घायलों का चिकित्सीय परिक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
कमरुल खान /बिलग्राम