हरदोई। जिले में फ्रंटलाइन वर्करों में पुलिस विभाग भी आता है ऐसे में कोरोना काल में पुलिस विभाग ने भी अपने कई बहादुर कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों को महामारी के दौर में संक्रमित होकर खोया है, इसके बावजूद भी बिना डरे पुलिस व उनके परिवार ने आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।अब पुलिस विभाग स्वयं अपने संसाधनों से अपने हॉस्पिटल में पुलिसकर्मियों व उनके परिवार का कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करा रहा है जिसकी निगरानी और जिम्मेदारी स्वयं पुलिस विभाग खुद उठा रहा है यह काबिले तारीफ है। पुलिस लाइन स्थित पुलिस हॉस्पिटल को कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरी तरीके से आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। सभी सुविधाएं हॉस्पिटल में मौजूद हैं। बताते चलें कि पुलिस लाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे आर आई ने बताया कि इन दिनों पुलिस विभाग के परिवारों व पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन इसी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है सभी को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों और पुलिसकर्मियों को बुलाकर रोजाना टीकाकरण का दौर जारी है। पुलिस विभाग कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कर रहा है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …